प्रश्नः- Market My City क्या है?
उत्तर:- Market My City एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो कि आम लोगों को घर बैठे बहुत ही आसान तरीके से अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका देता है। अब जिससे कोई भी व्यक्ति चाहे वो कम पढ़े लिखे ही क्यों न हों फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष, रिटायर्ड हो या गृहणी, बेरोजगार हो या अपनी किसी भी दुकान अथवा कारोबार को करते हुए या पढ़ाई के साथ साथ भी इसमें मामूली सा काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
प्रश्नः- कोई भी महिला पुरुष Market My City से पैसा कैसे कमा सकते हैं?
उत्तर:- वैसे तो Market My City से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं मगर यहां हम आपको बहुत ही आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कोई बच्चा, गृहणी या रिटायर्ड व्यक्ति भी बड़ी ही आसानी से कर सकता है इसके लिए किसी भी महिला पुरुष को directory.marketmycity.in जो कि Market My City का ही एक डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म है इसमें रजिस्ट्रेशन ऑफिसर की पोस्ट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर घर बैठे अपने स्मार्ट फोन यानी टच वाले मोबाइल फोन से जैसे व्हाट्सएप चलाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट अर्थात डाटा ऑन करते हैं बस इसी तरह आप अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट अर्थात डाटा ऑन करके किसी भी महिला पुरुष का रजिस्ट्रेशन ऑफिसर की पोस्ट पर व दुकानदारों और कारोबारियों के रजिस्ट्रेशन करके उनके विजिटिंग कार्ड को directory.marketmycity.in पर लगा कर कमिशन के रूप में असीमित पैसा कमा सकते हैं।
अब जैसा कि आज सब जानते हैं कि देश के हर शहर अथवा गांव में बड़ी बड़ी मार्केट है और जिसमें लाखों दुकानें और कारोबारी काम कर रहे हैं। लगभग सभी दुकानदार और कारोबारी अपनी एडवर्टाइजिंग के लिए विजिटिंग कार्ड का ही सहारा लेते हैं। इसके लिए वह 800 से 2000 रुपए देकर केवल एक हज़ार विजिटिंग कार्ड ही, प्रिंट करवा लेते हैं, और फिर वो, विजिटिंग कार्ड, अपने पास, या अपनी दुकान पर ही, रख लेते हैं। और फिर जैसे ही कोई कस्टमर उनकी दुकान पर आकर उनसे उनका विजिटिंग कार्ड मांगता है, या वो दुकानदार स्वयं भी दुकान पर आने वाले कस्टमर को अपना विजिटिंग कार्ड दे देते हैं। जिसका उन्हें कोई भी फायदा नहीं होता।
मगर अब कोई भी दुकानदार और कारोबारी अभी हमारी विशेष छूट के साथ केवल 499 रुपए अर्थात एक रुपया 37 पैसे प्रति दिन के खर्च करके अपना विजिटिंग कार्ड हमारे किसी भी रजिस्ट्रेशन ऑफिसर से संपर्क करके directory.marketmycity.in पर लगवा कर अपने विजिटिंग कार्ड को लाखों लोगों तक पहुंचा सकता है और अपनी दुकान अथवा कारोबार की इनकम को कई गुणा तक बढ़ा सकता है।
प्रश्नः- Market My City में किसी भी व्यक्ति, दुकानदार और कारोबारी का रजिस्ट्रेशन कैसे करना है?
उत्तर:- इसमें किसी भी व्यक्ति, दुकानदार और कारोबारी का Registration करना बहुत ही आसान है। वैसे तो कोई भी व्यक्ति, दुकानदार अथवा कारोबारी directory.marketmycity.in पर विजिट करके Registration Officer की कैटेगरी को ओपन करके किसी भी Registration Officer से फोन पर बात करके अपना Registration स्वयं भी कर सकते हैं जिसका कमिशन उसी Registration Officer को ही जाएगा जिस Registration Officer के विजिटिंग कार्ड को ओपन करके कोई भी व्यक्ति अपना, अपनी दुकान अथवा कारोबार का Registration करता है तो या फिर कोई भी व्यक्ति अपना, अपनी दुकान अथवा कारोबार का Registration किसी भी Registration Officer से संपर्क करके भी करवा सकता है। यहां हम आपको किसी भी महिला पुरुष का Registration Officer की पोस्ट पर Registration करने का तरीका बता रहे हैं। बाकी किसी भी दुकानदार अथवा कारोबारी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए उनकी Listing Add करते समय Category उनके बिजनेस के अनुसार ही चूज करनी होगी बाकी सेम यही तरीका है। इसके लिए कोई भी Registration Officer directory.marketmycity.in पर विजिट करके अपने ही विजिटिंग कार्ड पर क्लिक करें और Register Now पर क्लिक करने से ओपन होने वाले फॉर्म को पूरा भरें जैसे उनका नाम, एड्रेस, ईमेल, पासवर्ड, (जो कि नया बनाना होगा) मोबाइल नंबर और उनका नॉमिनी इत्यादि भरकर उनसे 499 रुपए लेकर इस फॉर्म में दिए गए QR कोड पर क्लिक करके या QR कोड को स्कैन अथवा डाउनलोड करके अपने किसी भी UPI पेमेंट ऐप से पेमेंट करें और पेमेंट सक्सेस होने पर रिसिप्ट का स्क्रीनशॉट लेकर वेबसाइट के नीचे दिए गए व्हाट्सएप आइकॉन पर क्लिक करके अपलोड करें और Add a caption में उनकी वही ईमेल ID जो आपने इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में टाईप की थी वही ईमेल ID टाईप करके सेंड कर दें और इस रिसिप्ट में दिए गए 12 अंकों वाले UTR नंबर को QR कोड के नीचे दिए गए UPI Transaction ID / UTR वाले कॉलम में पूरे ध्यान पूर्वक टाईप करना है और Accept our Terms & Conditions को यदि वो पढ़ना चाहें तो उस पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं नहीं तो आप उसके आगे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करें दें जिससे उस पर राईट का निशान लग जाएगा और फिर Register पर क्लिक कर दें।
अब वेबसाइट के उपर टॉप में दिखाई दे रही तीन लाइनों पर क्लिक करें और Add Listing पर क्लिक कर दें और जो फॉर्म ओपन होगा, उसे भरना है और Images वाले सेक्शन में Select Files पर क्लिक करके उनका एक विजिटिंग कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है बस।
और अब आपको केवल Registration Officer की Category के लिए एक बार फिर से वेबसाइट के उपर टॉप में दिखाई दे रही तीन लाइनों पर क्लिक करके Account पर क्लिक करें और फिर My Account पर क्लिक करना है जिससे उनका Dashboard ओपन हो जाएगा जहां पर वो अपनी अर्निंग देख सकते हैं। अब यहां आपको Profile पर क्लिक करके Payout Details पर क्लिक करना है और Bank Account details के कॉलम में उनकी Bank details टाईप करनी है जैसे यह नीचे इमेज में दिखाई गई है
जिससे उनके बैंक अकाउंट में ही उनकी अर्निंग आती रहेगी। Bank details टाईप करने के बाद Save Changes के बटन पर क्लिक करके जिसको भी आपने Registration Officer की पोस्ट पर Register किया है उनको इसका User ID और Password Send करें और यह Password बदलने के लिए भी ज़रूर कहें, बस, आपका काम खत्म।
अब Market My City को आपके द्वारा भेजी गई पेमेंट की वेरिफिकेशन करते ही उनका विजिटिंग कार्ड directory.marketmycity.in वेबसाईट पर जो भी कैटेगरी आपने चूज की होगी उसी कैटेगरी में ऑनलाइन शो होने लग जाएगा।
प्रश्नः- कोई भी Users इसमें अपना Password Change कैसे करे?
उत्तर:- Password Change करने के लिए सबसे पहले आपको directory.marketmycity.in पर विजिट करके अपने अकाउंट में Login करना है और वेबसाइट के उपर टॉप में दिखाई दे रही तीन लाइनों पर क्लिक करके Account पर क्लिक करें और फिर My Account पर क्लिक करना है जिससे आपका Dashboard ओपन हो जाएगा अब आपको Profile पर क्लिक करना है और Change Your Password पर क्लिक करके अपना Password Change कर सकते हैं।
प्रश्नः- Market My City का मतलब क्या है?
उत्तर:- Market My City का मतलब अर्थात हिंदी मीनिंग है, मेरे शहर का बाज़ार, हमारे शहर का बाज़ार या अपने शहर का बाज़ार आप कुछ भी कह सकते हो। और बाज़ार वो होता है जहां एक साथ बहुत सारी फिजिकल दुकानें होती हैं।
प्रश्नः- दुकान क्या होती है?
उत्तर:- दुकान एक ऐसा स्थान होता है जहां हम कुछ भी सामान या अपनी सेवाएं लोगों को बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
प्रश्नः- दुकान कैसी और कहां होनी चाहिए?
उत्तर:- दुकान आपके कारोबार और ग्राहक
की सुविधा के मुताबिक लुक वाइज डेकोरेटेड और डिस्प्ले टाईप होनी चाहिए। क्योंकि जो दिखता है, वो बिकता है के आधार पर ही दुकान बनाई जानी चाहिए। दुकान के अंदर का स्पेस इतना होना चाहिए कि कम से कम दस पंद्रह ग्राहक आराम से बैठ कर खरीदारी कर सकें और ग्राहकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी ज़रूर होनी चाहिए, दुकान की भीतरी चौड़ाई के बराबर ही दुकान का शटर (गेट) व फ्रंट होना चाहिए और दुकान के बाहर शटर से ऊपर टॉप पर आपके बिजनेस के मुताबिक एक साइन बोर्ड लगाना चाहिए जिस पर आपके बिजनेस की पूरी जानकारी एड्रेस व फ़ोन नम्बर सहित होनी चाहिए और साइन बोर्ड पर आपके बिजनेस का नाम व कैटेगरी साइन बोर्ड के सेंटर में बड़े अक्षरों में प्रिंट होनी चाहिए उदाहरण के तौर पर अगर आपकी दुकान रेडीमेड कपड़ों की है तो नाम कुछ भी हो सकता है जैसे “SHREE RAM GARMENTS” इसमें “SHREE RAM” आपके बिजनेस का नाम है और “GARMENTS” आपके बिजनेस की कैटेगरी है जो कि साइन बोर्ड के बीचों बीच प्रिंट होने चाहिए और साइन बोर्ड का साईज इतना होना चाहिए की जिसे दूर से भी पढ़ा जा सके और सेम साइन बोर्ड के जैसे ही छोटा रूप विजिटिंग कार्ड भी अवश्य प्रिंट करवाने चाहिए। दुकान ऐसी जगह, ऐसे रास्ते पर होनी चाहिए जो दूर से ही दिखाई पड़ती हो, जहां पर बहुत अधिक संख्या में लोगों का आना-जाना हो और पक्की व चौड़ी सड़क और साफ़-सुथरा रास्ता व पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे शहर या गांव से आने वाले लोगों को आपकी दुकान पर आने-जाने में कोई परेशानी न हो और जहां पर आपके कारोबार के जैसी और भी बहुत सारी दुकानें होनी चाहिए उदाहरण के तौर पर अगर आपकी दुकान कपड़े की है तो वहां पर बहुत सारी दुकानें कपड़े की ही होनी चाहिए जिससे वहां की एक जैसी सभी दुकानें कपड़ा मार्किट के नाम से ही जानी जाएंगी क्योंकि जो लोग कपड़ा खरीदना चाहते है तो वह कपड़े की मेन मार्किट से ही खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि आजकल लोग कुछ भी खरीदते हैं तो रेट और वैरायटी की जांच परख करके ही खरीदना पसंद करते हैं जो की एक मेन मार्किट में ही संभव हो सकता है।
प्रश्नः- अपनी दुकान बनाकर अधिक पैसा कैसे कमाएं?
उत्तर:- जैसे हम कोई भी गाड़ी तो खरीद लेते हैं, मगर उसे चलाने के लिए हमें ड्राइवर की भी ज़रूरत होती है, ठीक वैसे ही दुकान अथवा किसी भी कारोबार को चलाने के लिए भी एडवर्टाइजिंग की ज़रूरत होती है। इसके लिए directory.marketmycity.in देश का सबसे सस्ता, लोकप्रिय डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है जो कि विशेष रूप से छोटे दुकानदारों अथवा कारोबारियों के लिए ही बनाया गया है, इसलिए directory.marketmycity.in में दिखाई गई आपके अपने शहर की मेन मार्किट अर्थात कैटेगरी में अपनी दुकान अथवा कारोबार का एक विजिटिंग कार्ड अपने पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो सहित बहुत ही कम खर्च में अवश्य लगवाएं। क्योंकि हमारी टीम आपके शहर व आस पास के गांव और पूरे देश में इसकी मार्केटिंग भी कर रही है जिसका सीधा फायदा आपको ही होने वाला है। और जैसा कि आज मोबाईल इंटरनेट का युग आ चुका है इसलिए समय के साथ चलना हमारे लिए फ़ायदे की बात हो सकती है। क्योंकि जिस उद्देश्य के लिए हम लाखों रूपए सालाना खर्च कर रहे हैं यानि हम अधिक से अधिक लोगों को अपना कारोबार या दुकान दिखाने के लिए बहुत ज़्यादा भीड़-भाड़ वाले रास्ते पर दुकान बनाते हैं। जिसका साल भर का किराया लाखों रूपए देना पड़ता है, उसी उद्देश्य के लिए आज हम मात्र कुछ रूपए खर्च करके उससे भी कहीं अधिक लोगों को अपनी दुकान अथवा कारोबार दिखा सकते हैं और वो भी लोगों को उनके घर बैठे बिठाए उनके अपने मोबाईल फोन अथवा कंप्यूटर पर जिससे आपके शहर व आस-पास के गांव के लाखों लोग भी घर बैठे अपने मोबाईल फोन अथवा कंप्यूटर पर आपकी दुकान का विजिटिंग कार्ड देखकर आपकी दुकान पर आसानी से पहुंच कर खरीदारी कर सकें। जिससे आपका कारोबार दिन दोगुनी, रात चौगुनी बढ़ता चला जाएगा और आप खूब पैसा कमा सकेंगे।
प्रश्नः- हम अपना विजिटिंग कार्ड directory.marketmycity.in पर कैसे लगवाएं?
उत्तर:- इसके लिए आप directory.marketmycity.in पर विजिट करके Registration Officer की कैटेगरी को ओपन करें और इसमें दिखाए गए किसी भी Registration Officer के विजिटिंग कार्ड पर दिए गए मोबाईल नम्बर पर कॉल करके अपना विजिटिंग कार्ड अपने कारोबार की कैटेगरी के अनुसार directory.marketmycity.in वेबसाइट पर लगवा सकते हैं।
प्रश्नः- ओपन काम करने वाले लोग जैसे मिस्त्री, मज़दूर, ठेकेदार, ऑटो व ई-रिक्शा वाले, टैक्सी व लोडिंग गाड़ियों वाले, ठेले अथवा रेहड़ी वाले जैसे छोले भटूरे, दही बड़े, चाट पापड़ी, पानी पूरी, चाउमिन बर्गर इत्यादि व पटरी पर समान बेचने वाले या अन्य कोई भी लीगल काम करने वाले लोग जिन्हें दुकान की ज़रूरत ही नहीं होती इंटरनेट के युग में कैसे काम करें?
उत्तर:- ऐसे लोगों के लिए तो और भी ज़्यादा ज़रूरी है, कि directory.marketmycity.in में दिखाए गए आपके अपने शहर की मेन मार्किट अर्थात कैटेगरी में अपना एक डिजिटल विजिटिंग कार्ड बनवाकर अपने पासपोर्ट साईज फ़ोटो सहित बहुत ही कम खर्च में अवश्य लगवाएं। जिससे लाखों अनजान लोग भी ज़रूरत पड़ने पर जब चाहें अपने मोबाइल फोन पर आपका विजिटिंग कार्ड देखकर आपसे आसानी से सम्पर्क करके आपकी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे जिससे आपका कारोबार दिन दुगनी, रात चौगुनी, बढता रहेगा और आप अपने करोबार से और भी अधिक पैसा कमा सकेगें।
परन्तु आज मोबाईल-इंटरनेट का युग आ चुका है और लोग ऑनलाईन शॉपिंग भी करने लगे हैं इसलिए अपनी हर छोटी-बड़ी दुकान अथवा कारोबार को Market My City के द्वारा ऑनलाईन भी अवश्य करवाएं जिससे लोग घर बैठे अपने मोबाईल फोन अथवा कंप्यूटर के द्वारा आपकी दुकान से आसानी से कुछ भी खरीद व आपकी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे और आप अपने उत्पाद अथवा सेवाएं ऑनलाईन बेच कर भी खूब पैसा कमा सकते हैं।
नोट:- हमारी इस बहुत ही सस्ती लोकप्रिय डिजिटल मार्केटिंग का लाभ अवश्य उठाएं। क्योंकि इसे विशेष तौर पर छोटे दुकानदारों अथवा कारोबारियों के लिए ही बनाया गया है। और हमारी टीम आपके शहर व आस पास के गांव और पूरे देश में इसकी मार्केटिंग भी कर रही है जिसका सीधा फायदा आपको ही होने वाला है।